Today Hind Times

post

पटना सिटी में 24 सफर को आयोजित होगा 18 बनी हाशिम का कार्यक्रम, राज्यपाल होंगे मुख्य अतिथि

पटना सिटी। हाशमी कमेटी, नौज़र कटरा पटना सिटी की ओर से पैगम्बर साहब के परिवार के 18 बनी हाशिम की कर्बला के मैदान में दी गई शहादत की याद में इस वर्ष भी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन लगातार पाँचवे वर्ष हो रहा है।

कार्यक्रम मंगलवार, 19 अगस्त 2025 यानी 24 सफर को शाम 7:30 बजे नौज़र कटरा, पुरानी सिटी कोर्ट के पास, पटना सिटी में होगा। इस अवसर पर बनी हाशिम के 18 शहीदों का ताबूत निकाला जाएगा।

इस कार्यक्रम में बिहार के महामहिम राज्यपाल श्री आरिफ मोहम्मद खान मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे और अपने संबोधन से उपस्थित लोगों को मार्गदर्शन देंगे। जनाब जीशान आज़मी ताबूत का परिचय कराएंगे जबकि मौलाना सैयद कल्ब रोशैद रिजवी, दिल्ली मजलिस को संबोधित करेंगे।

मजलिस के बाद शहर की प्रमुख मातमी अंजुमन — अंजुमन पंजतनिया (रजि.) पटना, अंजुमन दस्ताए सज्जादिया पटना और अंजुमन अब्बासिया पटना नोहा पढ़ेंगे।

शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन एवं समिति के सदस्य सैयद अफजल अब्बास ने शहर की सभी एसोसिएशनों, समितियों और संस्थाओं से अपील की है कि वे समय पर कार्यक्रम में शामिल होकर इसे सफल बनाएं।