Today Hind Times

post

वोटर लिस्ट में 180 जिंदा लोगों को बताया गया मृत

पटना/फुलवारीशरीफ (टीएचटी)l भाकपा माले ने फुलवारीशरीफ प्रखंड के सोरमपुर पंचायत अंतर्गत धरायचक में वोटर लिस्ट में भारी अनियमितता का आरोप लगाते हुए कहा है कि सरकार वोट चोरी की साजिश में शामिल है। पार्टी द्वारा "बूथ चलो अभीयान" के तहत चलाए जा रहे जांच अभियान में बड़ा खुलासा हुआ है।

भाकपा माले प्रखंड सचिव गुरुदेव दास के नेतृत्व में 4 सदस्यीय टीम – मंटू साह, अनिल कुमार, चंद्रवंशी राजद के पंचायत सचिव नौलेश कुमार यादव ने धरायचक के 7 बूथों का दौरा किया। जांच के दौरान टीम ने पाया कि 180 ऐसे लोग, जो जीवित हैं और खुद मौजूद थे, उन्हें वोटर लिस्ट में मृत घोषित कर दिया गया है।

टीम ने वोटर ऐप और दस्तावेजों के माध्यम से यह पुष्टि की कि इन सभी लोगों के नाम सूची से गायब हैं। भाकपा माले ने इस गंभीर गड़बड़ी को लोकतंत्र पर हमला बताते हुए इसे सरकार की सुनियोजित साजिश करार दिया है।

गुरुदेव दास ने कहा, "हम पहले ही आशंका जता चुके थे कि वोट चोरी की कोशिश हो सकती है। अब यह साफ हो गया है कि सरकार की तरफ से ही इसे अंजाम दिया जा रहा है। यादव बहुल इन बूथों को जानबूझकर निशाना बनाया गया है, ताकि चुनावी गणित प्रभावित किया जा सके।"

भाकपा माले ने धरायचक सहित पूरे फुलवारी प्रखंड में विशेष जांच अभियान चलाने और विशेष कैंप लगाकर पुनः सर्वे कराने की मांग की है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के उस निर्देश का हवाला भी दिया जिसमें कहा गया था कि यदि किसी एक बूथ पर 15 लोग सबूत के साथ अपनी स्थिति स्पष्ट करते हैं, तो पूरी प्रक्रिया को खारिज किया जा सकता है। पार्टी ने चेतावनी दी है कि यदि तत्काल कार्रवाई नहीं की गई तो बड़ा जन आंदोलन किया जाएगा।