
राजकीय तिब्बी कॉलेज, पटना में स्तनपान जागरूकता सप्ताह मनाया गया
पटना (टीएचटी) l राजकीय तिब्बी कॉलेज एवं अस्पताल, पटना में चल रहे स्तनपान जागरूकता सप्ताह का मंगलवार को तीसरा दिन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह सप्ताह 2 अगस्त से 7 अगस्त तक पैथोलॉजी विभाग द्वारा मनाया जा रहा है। यह कार्यक्रम कॉलेज के 99वें स्थापना वर्ष के उपलक्ष्य में वर्ष भर चलने वाली गतिविधियों का एक हिस्सा है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. मुहम्मद महफूजुर रहमान ने की। उनकी उपस्थिति और मार्गदर्शन ने आयोजन को गौरवपूर्ण और प्रेरणादायक बना दिया। विभागाध्यक्ष डॉ. मुहम्मद शमीम अख्तर के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन बेहद प्रभावी रहा।
कार्यक्रम में डॉ. जीनत परवीन ने स्तनपान के लाभों और चिकित्सीय महत्व पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा, "जन्म के तुरंत बाद बच्चे को स्तनपान शुरू कराना चाहिए और पहले छह महीने तक केवल माँ का दूध ही देना चाहिए। यह बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है और उन्हें संक्रमणों से बचाता है।" उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि एड्स और टीबी जैसी गंभीर बीमारियों की स्थिति में स्तनपान के संबंध में डॉक्टर की सलाह आवश्यक है।
इस मौके पर डॉ. अमानुल्लाह जमाली, डॉ. अब्दुल सलाम फलाही, डॉ. शैलेश कुमार पंकज, डॉ. खेसाल अहमद, डॉ. जमाल अख्तर, डॉ. शफाल करीम, प्रो. तोहिद काबरिया, डॉ. चंदन सहित कई शिक्षकों एवं चिकित्सा अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी रही। सभी ने कार्यक्रम की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कॉलेज के छात्र-छात्राएं, शिक्षकों के साथ-साथ दूर-दराज से आए मरीजों ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने जागरूकता से संबंधित कई सवाल पूछे जिनका विशेषज्ञों ने संतोषजनक उत्तर दिया।
अंत में वक्ताओं ने इस बात पर बल दिया कि जन स्वास्थ्य को मजबूत करने के लिए ऐसे जागरूकता अभियान बेहद जरूरी हैं, और भविष्य में भी इन्हें निरंतर आयोजित किया जाना चाहिए।