Today Hind Times

post

पटना के फुलवारीशरीफ के कुरकुरी में कुख्यात अपराधी रोशन शर्मा का एनकाउंटर, दौड़ा कर मारी गोली

पटना/फुलवारी शरीफ (टीएचटी)। राजधानी पटना के फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र अंतर्गत कुरकुरी में बुधवार की अहले सुबह पुलिस और कुख्यात अपराधी रोशन शर्मा के बीच मुठभेड़ हुई। इस एनकाउंटर में पुलिस की गोली रोशन के दाहिने पैर में लगी, जिसके बाद उसे घायल अवस्था में पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उसका इलाज जारी है और पुलिस उससे लगातार पूछताछ कर रही है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, रोशन शर्मा जहानाबाद जिले के शकूराबाद थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव का रहने वाला है। वह वर्ष 2004 से अपराध की दुनिया में सक्रिय है और बिहार एवं झारखंड के विभिन्न जिलों में उस पर लूट, हत्या, रंगदारी, डकैती जैसे सैकड़ों संगीन मामले दर्ज हैं।

अपराध की लंबी फेहरिस्त: रोशन शर्मा का आपराधिक इतिहास बेहद गंभीर और खतरनाक रहा है। अब तक सामने आए प्रमुख मामलों में शामिल हैं: 21 अप्रैल 2025: पटना के रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र बैरिया बस स्टैंड में बस चालक दुष्यंत मिश्रा उर्फ चमचम की हत्या का मुख्य आरोपी। कंडक्टर दिलशाद को गोली लगी थी, इस घटना में जख़्मी हुआ था l

2023: पटना में कृपाशंकर हत्याकांड में नामजद।

2016: चर्चित रॉकी हत्याकांड में शामिल।

गर्दनीबाग: 27 लाख रुपये की लूटकांड में शामिल।

इसके अलावा भी बिहार और झारखंड के कई थानों में रोशन शर्मा पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

पुलिस के साथ मुठभेड़ का घटनाक्रम: रामकृष्णा नगर थाना पुलिस ने रोशन शर्मा को जहानाबाद से गिरफ्तार किया था। पूछताछ में उसकी निशानदेही पर पुलिस एक हथियार जखीरे की बरामदगी के लिए फुलवारीशरीफ के कुरकुरी इलाके में गई थी। इसी दौरान रोशन ने पुलिसकर्मी की राइफल छीनकर भागने की कोशिश की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई, जो उसके पैर में लगी।

गिरोह का भंडाफोड़, हथियार बरामद: एनकाउंटर से एक दिन पहले, पुलिस ने फुलवारीशरीफ के ब्रह्मपुर इलाके में छापेमारी कर भारी मात्रा में हथियार बरामद किए थे। इस कार्रवाई में 84 गोली, चार देशी कट्टा, दो पिस्टल, कई मैगजीन और तीन बाइक जब्त की गईं। साथ ही हरेंद्र नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जिसका संबंध भी रोशन के गिरोह से बताया जा रहा है।

जांच जारी, कई खुलासों की संभावना: फिलहाल रोशन शर्मा पीएमसीएच में भर्ती है, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और उसके नेटवर्क से जुड़े अन्य अपराधियों की तलाश जारी है। माना जा रहा है कि रोशन की गिरफ्तारी से कई पुराने जघन्य मामलों की परतें खुल सकती हैं।