
एम्स पटना में आयोजित हुआ एप्सोकॉन 2025 : बाल कैंसर सर्जनों का अब तक का सबसे बड़ा सम्मेलन
फुलवारी शरीफ/पटना (टीएचटी)। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), पटना ने 2 और 3 अगस्त 2025 को एप्सोकॉन 2025 (एपीएसओसीओएन 2025) का भव्य आयोजन किया। यह सम्मेलन बाल शल्य कैंसर विशेषज्ञों के संगठन (एसोसिएशन ऑफ पीडियाट्रिक सर्जिकल ऑन्कोलॉजी) का 7वां वार्षिक अधिवेशन था, जिसमें भारत सहित कई अन्य देशों से 100 से अधिक बाल कैंसर शल्य चिकित्सकों ने भाग लिया। यह अब तक भारत में आयोजित सबसे बड़ा बाल कैंसर शल्य चिकित्सा सम्मेलन माना जा रहा है।
सम्मेलन की थीम "सेवा में एकजुट, दृष्टिकोण में विशिष्ट" रही, जिसके अंतर्गत बाल कैंसर से जुड़े विषयों पर दो दिवसीय गहन शैक्षणिक सत्र आयोजित किए गए। इसमें 50 से अधिक शोध पत्र प्रस्तुत किए गए और न्यूरोब्लास्टोमा, विल्स ट्यूमर, सौम्य व घातक ट्यूमर सहित त्रि-आयामी छपाई (3डी प्रिंटिंग), कृत्रिम बुद्धिमत्ता आधारित शल्य योजना और न्यूनतम हस्तक्षेप वाली सर्जरी जैसे तकनीकी नवाचारों पर चर्चा की गई।
सम्मेलन का उद्घाटन प्रख्यात चिकित्सा विशेषज्ञों — डॉ. विजयेन्द्र कुमार, डॉ. सुमित्रा बिस्वास, डॉ. बिबेकानंद जिंदल, डॉ. अर्चिका गुप्ता, डॉ. अमित कुमार सिन्हा, डॉ. अमित कुमार, डॉ. राशी, डॉ. दिगंबर चौबे, डॉ. गौरव और डॉ. सौरव — द्वारा किया गया।
सम्मेलन में "जीवन योद्धाओं से मुलाकात" नामक विशेष सत्र ने भावुक कर देने वाला अनुभव प्रदान किया, जहाँ कैंसर को मात दे चुके बच्चों ने अपनी प्रेरणादायक कहानियाँ साझा कीं। वहीं, सांस्कृतिक रात्रि भोज ने देश-विदेश से आए चिकित्सकों को आपसी संवाद और मेल-जोल का अवसर प्रदान किया।
एम्स पटना द्वारा आयोजित यह ऐतिहासिक सम्मेलन न केवल बाल कैंसर शल्य चिकित्सा के क्षेत्र में नई दिशा देने वाला साबित हुआ, बल्कि इससे देश में इस क्षेत्र की शिक्षा, अनुसंधान और नवाचार को भी नई ऊँचाइयाँ मिलीं। आयोजन का समापन सहयोग, समर्पण और शैक्षणिक उत्कृष्टता के संदेश के साथ हुआ।