
पूर्व मंत्री बीमा भारती को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी, रंगदारी भी मांगे
पटनाl पूर्व मंत्री बीमा भारती को फोन पर जान से मारने की धमकी दी गयी हैl अनजान नंबर के फोन पर आयी धमकी में रंगदारी की भी मांग की गयी है, इस संबंध में पूर्व मंत्री द्वारा पटना के फुलवारीशरीफ थाना में अज्ञात बदमाश के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी हैl दर्ज प्राथमिकी में बीमा भारती ने कहा है कि अनजान बदमाश द्वारा उन्हें फोन पर तब धमकी दी गयी, जब वह अपने भाई अशोक कुमार भारती के साथ पटना स्थित एकता नगर आवास पर थी, इस संबंध में बीमा भारती ने बताया कि 12 अप्रैल शनिवार की सुबह 10:02 बजे उनके मोबाइल नंबर 9102743877 पर अनजान नंबर 8709124 745 से फोन आया जिसे उसने रिसीव नहीं की, इसके बाद 10:10 बजे उनके छोटे भाई अशोक कुमार भारती के मोबाइल नंबर 9955950388 पर उसी नंबर से कॉल आया, जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी देकर रंगदारी की मांग करने लगा, अनजान व्यक्ति का कहना था कि उसका पति और बेटा जेल में है, उसकी हत्या करना उसके लिए बड़ी बात नहीं है, जब वह कुछ बोलना चाही, तो भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए रंगदारी की मांग करने लगाl
पति और बेटा है जेल में : भवानीपुर के कारोबारी गोपाल यादुका हत्याकांड में पूर्व मंत्री बीमा भारती का बेटा राजा बीते सात मार्च को पूर्णिया कोर्ट में सरेंडर किया थाl दो जून 2024 को इस हत्याकांड में नाम आने के बाद राजा फरार चल रहा था. इस मामले में गत वर्ष पांच अगस्त को बीमा भारती के पति अवधेश मंडल ने कोर्ट में सरेंडर किया था, तब से दोनों पिता पुत्र पूर्णिया के सेंट्रल जेल में बंद है, गोपाल यादुका हत्याकांड में साजिश रचने के आरोप में राजा और उसके पिता अवधेश मंडल की गिरफ्तारी को लेकर बीमा भारती के घर कुर्की जब्ती का इश्तेहार चिपकाया गया था, बीमा भारती रुपौली विधानसभा सीट से पांच बार की विधायक हैl