
फुलवारीशरीफ के चुहरमल नगर में 15 दिनों से खुला है मेनहोल का ढक्कन, हादसे की आशंका
फुलवारीशरीफ/पटना (टीएचटी)। फुलवारीशरीफ नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 10 अंतर्गत चुहरमल नगर में पिछले 15 दिनों से एक मेनहोल का ढक्कन खुला हुआ है, जिससे स्थानीय लोगों की जान को खतरा बना हुआ है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि इस गंभीर समस्या की सूचना उन्होंने 10 दिन पहले ही नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को दे दी थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
खुले मेनहोल के कारण मोहल्ले में रहने वाले बच्चों, बुजुर्गों और राहगीरों के लिए रोज़ खतरा बना रहता है। कई लोग रोज गिरते रहते हैं, बारिश के मौसम में यह खतरा और भी बढ़ गया है, क्योंकि पानी भर जाने से मेनहोल दिखता नहीं और कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। स्थानीय लोगों ने नगर परिषद प्रशासन से जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करने की मांग की है। उनका कहना है कि यदि शीघ्र उचित कदम नहीं उठाए गए, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। लोगों ने चेतावनी दी है कि किसी भी हादसे की ज़िम्मेदारी नगर परिषद की होगी। अगर कुछ कोई हादसा हुआ तो उसका जिम्मेदार भी नगर परिषद होगा, क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से अपील की है कि नागरिक सुरक्षा और सुविधा को प्राथमिकता देते हुए मेनहोल को जल्द से जल्द बंद कराया जाए।