
मोहम्मद सईद रहमान कासमी बने इमारत ए शरीया बिहार, ओडिशा व झारखंड के स्थायी नाज़िम
पटना /फुलवारीशरीफ l अमीर-ए-शरीअत बिहार, ओडिशा और झारखंड हज़रत मौलाना अहमद वली फैसल रहमानी साहब ने रविवार को को एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए मौलाना मुफ्ती मोहम्मद सईद रहमान कासमी को इमारत -ए-शरीया बिहार, ओडिशा और झारखंड का स्थायी नाज़िम (प्रमुख प्रशासक) नियुक्त किया है।
इसी के साथ उन्होंने इमारत-ए-शरीया एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के लिए भी नए पदाधिकारियों की घोषणा की।
ज़ाकिर बलीग एडवोकेट (बेतिया) को ट्रस्ट का चेयरमैन, क़ाज़ी मोहम्मद अनज़ार आलम कासमी को महासचिव और क़सीम रज़ा (चार्टर्ड अकाउंटेंट, अलीनगर, अनीसाबाद, पटना) को कोषाध्यक्ष (ट्रेज़रर) नियुक्त किया गया है।
लंबे अनुभव और मजबूत नेतृत्व : उक्त जानकारी देते हुए कहा गया की मुफ्ती मोहम्मद सईद रहमान कासमी लंबे समय से इमारत ए शरीया से जुड़े हुए हैं। उन्हें 3 मार्च 2025 को कार्यवाहक नाज़िम नियुक्त किया गया था, और इस अल्प अवधि में उन्होंने अपनी असाधारण प्रशासनिक क्षमता, मज़बूत नेतृत्व और निर्भीक निर्णयों से इमारत के कार्यों को कुशलता से संचालित किया। उनके कार्यकाल में वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 के खिलाफ प्रभावशाली आंदोलन हुआ। गर्दनीबाग, पटना में विशाल विरोध सभा का आयोजन, गांधी मैदान पटना में "वक्फ बचाओ, संविधान बचाओ" शीर्षक से दस लाख से अधिक लोगों का ऐतिहासिक जुटान – यह सब उनके नेतृत्व में हुआ। वक्फ संपत्तियों की रक्षा और इमारत ए शरीया पर हो रहे हमलों के खिलाफ उन्होंने मज़बूती से मोर्चा संभाला।
अमीर-ए-शरीअत का बयान : हज़रत अमीर-ए-शरीअत मौलाना अहमद वली फैसल रहमानी ने कहा, "मुफ्ती सईद रहमान कासमी ने अल्प समय में अपनी नेतृत्व क्षमता, अनुशासन और मिल्लत के मुद्दों पर स्पष्ट रुख के ज़रिए यह साबित कर दिया है कि वे इमारत ए शरीया की जिम्मेदारी ईमानदारी और हिम्मत के साथ निभा सकते हैं।"
उन्होंने ज़ाकिर बलीग, काज़ी अनज़ार आलम कासमी और क़सीम रज़ा की भी सराहना करते हुए कहा कि ये सभी अनुभव, ईमानदारी और सेवा-भावना के प्रतीक हैं, और वर्षों से इमारत से जुड़े हुए हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि ये सभी पदाधिकारी इमारत ए शरीया और एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के लक्ष्यों को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाएंगे।
नाजिम मुफ्ती मोहम्मद सईद रहमान कासमी ने कहा:
"यह मेरे लिए अल्लाह की बड़ी नेमत और अमीर-ए-शरीअत का मुझ पर असीम भरोसा है। मैं भरोसा दिलाता हूँ कि इमारत ए शरिया के मिशन को अमीर-ए-शरीअत की मज़बूत नेतृत्व में पूरी ताक़त से आगे बढ़ाऊँगा।"
इमारत ए शरीया में खुशी की लहर : मुफ्ती सईद रहमान कासमी की स्थायी नाज़िम के रूप में नियुक्ति पर इमारत ए शरीया के अन्य पदाधिकारियों, कर्मचारियों, उलमा, इमामों और आम मुसलमानों ने खुशी और संतोष जताते हुए उन्हें मुबारकबाद दी। ट्रस्ट में नियुक्त अन्य अधिकारियों को भी शुभकामनाएं दी गईं और अमीर-ए-शरीअत के इस निर्णय की जमकर सराहना की गई।
-