Today Hind Times

post

फुलवारी शरीफ: टमटम पड़ाव का नाम बदलकर हुआ ‘एकता चौक’

पटना (टीएचटी)l फुलवारी शरीफ नगर परिषद की सोमवार को हुई बोर्ड बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक की अध्यक्षता नगर परिषद अध्यक्ष आफताब आलम ने की। इस दौरान नगर क्षेत्र के विकास और सुविधाओं को लेकर कई प्रस्ताव पारित किए गए।


सबसे अहम निर्णय 100 साल पुराने टमटम पड़ाव के नाम को बदलने को लेकर लिया गया। अब इस ऐतिहासिक स्थल को ‘एकता चौक’ के नाम से जाना जाएगा। यह प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुआ और इसे स्वीकृति भी मिल गई।

नगर परिषद अध्यक्ष आफताब आलम ने जानकारी दी कि आगामी 3 अगस्त को खप्पड़ पूजा (डाली पूजा) का आयोजन फुलवारी शरीफ में किया जाएगा। इस अवसर पर नगर परिषद द्वारा मंदिर और शोभायात्रा मार्ग पर सफाई, प्रकाश व्यवस्था और पेयजल की पूरी व्यवस्था की जाएगी।

वहीं 1 अगस्त को चुनौती कुआं देवी मंदिर से पूजा यात्रा निकाली जाएगी और 2 अगस्त को भंडारे का आयोजन होगा। इन सभी कार्यक्रमों को लेकर नगर परिषद ने व्यापक तैयारियों की योजना बनाई है।

एम्स के पास बनेगा नया ऑटो स्टैंड


बैठक में एक और अहम निर्णय लिया गया कि पटना एम्स के पास एक ऑटो स्टैंड का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए जमीन की पहचान कर ली गई है, जो केसरी हिंद के नाम से दर्ज है। अंचलाधिकारी द्वारा जमीन की नापी कराए जाने के बाद निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

तकनीकी मार्ग समिति और वार्ड समितियों का गठन

सरकारी निर्देश के तहत नगर परिषद में एक मार्ग तकनीकी समिति के गठन को भी मंजूरी दी गई। इस समिति में एक पार्षद, जो सीनियर एसपी द्वारा नामित होंगे, एक इंस्पेक्टर रैंक के पदाधिकारी और एक राज्य सरकार के प्रतिनिधि सदस्य के रूप में शामिल होंगे।

साथ ही सभी वार्डों में ‘वार्ड समिति’ गठित की जाएगी, जिसमें अध्यक्ष स्थानीय पार्षद होंगे। इनके अलावा पांच प्रबुद्ध नागरिकों को सदस्य के रूप में नामित किया जाएगा, जो पार्षद की अनुशंसा पर चुने जाएंगे।

शहर में लगेंगी एक हजार नई स्ट्रीट लाइटें

नगर परिषद ने शहर की रोशनी व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए एक हजार नई स्ट्रीट लाइटें लगाने का भी फैसला लिया है।

इस महत्वपूर्ण बैठक में फुलवारी शरीफ विधायक गोपाल रविदास, कार्यपालक पदाधिकारी भावेश कुमार, उपाध्यक्ष अंजुम परवीन, पार्षद मोहम्मद मिन्हाज, देव पंडित, सुजीत कुमार, मोहम्मद नौशाद, कुमारी विमलेश समेत अन्य सभी पार्षद और अधिकारी उपस्थित रहे।