Today Hind Times

post

फुलवारीशरीफ: मिट्टी की दीवार गिरने से 7 वर्षीय बच्चे की मौत, घर में मचा कोहराम

पटना/फुलवारीशरीफ (टीएचटी) फुलवारीशरीफ थाना के हिन्दुनी लक्ष्मी मुसहरी में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। राजेश मांझी के 7 वर्षीय पुत्र पियुष कुमार की मिट्टी की दीवार गिरने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पियुष पास की एक दुकान से सामान लेने गया था, तभी बारिश के चलते अचानक एक पुरानी मिट्टी की दीवार गिर पड़ी और बच्चा उसमें दब गया। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उसे मलबे से निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। 

घटना की जानकारी मिलते ही भाकपा (माले) के प्रखंड सचिव गुरुदेव दास ने फुलवारी थाना और अंचलाधिकारी (सीओ) को सूचित किया। सीओ कार्यालय से कर्मचारी मौके पर पहुंचे और जांच की। प्रशासन की ओर से तत्काल 20 हजार रुपये की सहायता राशि पीड़ित परिवार को देने का आश्वासन दी गई है, वही फुलवारीशरीफ पुलिस पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के प्रक्रिया में जुटी हुई थी, वही कहा गया है की शव पोस्टमार्टम कराने के बाद आपदा राहत के तहत 5 लाख रुपये मुआवज़े की राशि दी जायेगी l

घटनास्थल पर भाकपा (माले) की टीम भी पहुंची। कामरेड रामकुमार और अर्जुन मांझी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और न्याय तथा मुआवज़े की मांग को लेकर प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की अपील की।

ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में कई घर जर्जर हालत में हैं और लगातार बारिश के कारण खतरा बना हुआ है। लोगों ने प्रशासन से इलाके में रहने वाले गरीब परिवारों के लिए पक्के घर की व्यवस्था की मांग की है।