
पटना में भीषण सड़क हादसा: हाईवा की चपेट में आने से दो युवकों की मौत, दो गंभीर रूप से घायल
पटना (टीएचटी)। गोपालपुर थाना क्षेत्र स्थित बैरिया बस स्टैंड के नजदीक मंगलवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया और शव को सड़क पर रखकर करीब छह घंटे तक गया-पटना बाईपास को जाम रखा। इस घटना से पुरे परिवार वालों और गांव में भी मातमी माहौल बन गया l
हादसा सुबह करीब 5 बजे हुआ, जब गौरीचक थाना क्षेत्र के चिपुरा गांव निवासी चार युवक सावन के अवसर पर जल लेने के लिए गायघाट गंगा नदी जा रहे थे। इस दौरान बैरिया बस स्टैंड के नजदीक एक तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक सवार युवकों को कुचल दिया।
इस हादसे में 23 वर्षीय कुंदन कुमार, पिता पप्पू सिंह, और 22 वर्षीय नीरज कुमार, पिता सुनील कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। घायल युवकों में विकास कुमार और वैजू कुमार शामिल हैं, जिनका इलाज एक निजी अस्पताल में गंभीर हालत में चल रहा है।
हादसे से गुस्साए लोगों ने ईट, पत्थर व बांस, लाठी से हाईवा को क्षतिग्रस्त कर दिया, हाइवा पर गिट्टी लोड था और घटनास्थल पर शव रखकर पटना-गया मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। यह जाम करीब छह घंटे तक बना रहा, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया। दोपहर करीब डेढ़ बजे चिपुरा पंचायत के मुखिया सतीश कुमार, गोपालपुर थाना प्रभारी और सम्पतचक बीडीओ की समझाइश के बाद जाम हटाया गया।
मुखिया सतीश कुमार ने बताया कि हर साल सावन में चिपुरा कला स्थित शिव मंदिर में जलाभिषेक के लिए कलश यात्रा निकाली जाती है। उसी क्रम में काफी लोग बस से थे, कुछ लोग बाईक से जा रहे थे, ये चारों युवक बाइक से जल लेने गायघाट जा रहे थे। इसी बीच हाइवा के चपेट में आ गए l
पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, हाइवा को जब्त कर लिया गया है और मामले को ट्रैफिक एक्ट के तहत दर्ज किया गया है। प्रशासन की ओर से मृतकों के परिजनों को तत्काल सहायता के तौर पर 20-20 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी गई है।
घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।