Today Hind Times

post

बिहार बंद के समर्थन में फुलवारी शरीफ में जोरदार प्रदर्शन, शहीद चौक पर किया गया चक्का जाम

पटना l मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के विरोध में बुधवार को बुलाए गए बिहार बंद के तहत फुलवारीशरीफ में राजद, भाकपा माले और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारियों ने शहीद चौक पर सड़क को जाम कर दिया, जिससे घंटों तक यातायात प्रभावित रहा।

प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि विपक्षी के साजिश के तहत मतदाताओं को सूची से जानबूझकर हटाया जा रहा है। चुनाव आयोग के कंधे पर रख लोगों को वोट से वंचित करने का प्लान हैlइसे लोकतंत्र पर हमला करार देते हुए विपक्षी दलों ने सरकार पर निर्वाचन प्रक्रिया को प्रभावित करने का आरोप लगाया।

प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारे लगाए और चुनाव आयोग से निष्पक्ष व पारदर्शी मतदाता सूची की मांग की। वोट बंदी करने का आरोप लगाया, कहाँ की मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के नाम पर बिहार के करोड़ों गरीब, पिछड़ा महादलित अल्पसंख्यक व आम दबे कुचले लोगों का मतदाता सूची से नाम काटने का चुनाव आयोग का साजिश है, चुनाव आयोग निष्पक्ष नहीं बल्कि भाजपा के इसारे पर काम कर रही है, आंदोलन में बड़ी संख्या में महिलाएं और युवा भी शामिल हुए। फुलवारी शरीफ थाना पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को शांत कराने की कोशिश में जुटी रही। हालांकि दोपहर बाद तक प्रदर्शन जारी रहा और स्थानीय लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

गौरतलब है कि राज्यभर में विभिन्न जिलों में विपक्षी दलों द्वारा बिहार बंद का व्यापक असर देखा गया। नेताओं ने चेतावनी दी है कि अगर मतदाता सूची की प्रक्रिया में पारदर्शिता नहीं लाई गई तो आंदोलन और उग्र होगा।